रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बीती रात केंद्रीय जीएसटी की टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की। देर रात शुरू हुई यह कार्रवाई अभी तक लगातार जारी है। दोनों ही प्रतिष्ठानों से बड़ी मात्रा में कच्ची कॉपी, रजिस्टर और डिजिटल मटेरियल बरामद किया गया है। दोनों ही कारोबारी ज्यादातर कच्ची स्लिपो में माल को सलटा रहे थे। जिससे केंद्रीय जीएसटी के रूप में मिलने वाले राजस्व को निरंतर क्षति हो रही थी। Late night raids began in Jabalpur, large quantities of digitized and raw documents were recovered.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की टीम ने सोमवार रात को मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के मुकादम गंज और राइट टाउन में स्थित दो प्रमुख व्यापारियों, जिनमें साईं नाथ सेल्स और गणेश फ्रेग्रेन्सेस के परिसरों पर छापामार कार्रवाई की। ये कार्रवाई आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे सीजीएसटी जबलपुर के निर्देश पर की गई। उक्त कार्रवाई के दौरान संबंधित व्यापारियों के चार व्यावसायिक परिसरों में एक साथ तलाशी की गई। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में बिना लेखा-जोखा और माल पाया गया, जो जीएसटी कानून के प्रावधानों के अनुरूप संधारित नहीं किया गया था। प्रारंभिक जांच में कर अपवंचन की आशंका पाई गई है। विभागीय अधिकारियों की तरफ से मौके पर उपलब्ध अभिलेखों, स्टॉक एवं अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
