रफीक खान
वृंदावन धाम के कथावाचक धन्वंतरी दास महाराज और मध्य प्रदेश के गौरव रक्षक तथा गौ रक्षक जन सेवा समिति के सचिव के बीच भागवत कथा आयोजन और एक कार की सौदेबाजी को लेकर जमकर ठन गई है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। धनवंतरी दास महाराज पर 25 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है। दोनों ही पक्षों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट की है। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेगी। A dispute erupted in MP over a Bhagwat Katha event and a luxury car deal, with both parties filing reports at the police station.
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि गौरक्षक जनसेवा समिति के सचिव रामेश्वरदास निवासी अलकापुरी ने आरोप लगाया है कि वृंदावन धाम निवासी कथावाचक धनवंतरी महाराज ने भागवत कथा कराने का ठेका लेकर 25 लाख रुपये हड़प लिए। रामेश्वरदास के मुताबिक यह कथा सात दिन तक पिछले वर्ष जनवरी में आयोजित होनी थी। कथावाचक ने टेंट, तंबू, भंडारे, आयोजन स्थल और प्रशासनिक अनुमति की पूरी व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी ली थी। आरोप है कि पूरी रकम लेने के बावजूद कथा का आयोजन नहीं कराया गया। जब पैसे वापस मांगे गए तो वृंदावन में ठगी का मामला दर्ज कराने की धमकी दी गई। उधर वृंदावन निवासी कथावाचक धनवंतरी दास का कहना है कि रामेश्वरदास उर्फ संजय त्रिपाठी निवासी अलकापुरी से उनका पुराना परिचय है। रामेश्वरदास ने ग्वालियर में पदस्थ एक अधिकारी की लग्जरी कार 35 लाख रुपए में दिलाने का झांसा दिया था। धनवंतरी दास का आरोप है कि भरोसा कर उन्होंने 11 लाख रुपए नकद दिए, जबकि 12 लाख रुपए रामेश्वरदास और उसके साथी गौरव झा के बैंक खातों में जमा कराए। रकम लेने के बाद भी कार नहीं दिलाई गई। जब पैसे वापस मांगे गए तो झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। दोनों पक्षों की शिकायत जांच के बाद पुलिस FIR दर्ज करने का निर्णय ले पाएगी।
