रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिवनी जिला जेल से तीन कैदी 20 फुट की दीवार फांदकर फरार हो गए। जैसे ही खबर लगी ह्ड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि जिस समय कैदी भाग रहे थे, उस समय किसी भी जिम्मेदार को भनक तक नहीं लगी। बहुत अच्छी बात यह रही कि फरार होने के बाद जब कैदी अपने-अपने घरों को पहुंचे तो उनके घर वालों ने उन्हें पुनः जेल में लाकर छोड़ दिया। इस पूरे मामले की जांच के आदेश जेल मुख्यालय द्वारा दिए गए हैं। They escaped by scaling a 20-foot wall, leaving the administration clueless. A team was formed from headquarters to investigate.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि फरार कैदियों की पहचान अंकित पुत्र श्रीवाल लखनवाड़ा, विशाल पुत्र ब्रहमानंद लखनवाड़ा तथा विशाल पुत्र चिंदीलाल गोंदिया निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपितों ने जेल परिसर की सुरक्षा के लिए बनी लगभग 20 फीट ऊंची दीवार को एक दूसरे का सहारा लेकर फांद कर पार कर सुरक्षा घेरे से बाहर निकलकर बुधवार शाम लगभग 6 बजे फरार हो गए। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी पूरा घटनाक्रम कैद होने की बात सामने आई है। जेल प्रशासन ने डुंडासिवनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार जेल प्रशासन ने फरार आरोपितों के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें समझाइश दी गई। बताया जाता है कि प्रशासन की बात मानते हुए परिजनों ने खुद आरोपितों को खोजकर जेल में लाकर छोड़ दिया। ये सभी पाक्सो एक्ट के तहत विचाराधीन कैदी हैं।
