बेरहमी से की मारपीट, पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो सकी - khabarupdateindia

खबरे

बेरहमी से की मारपीट, पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो सकी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बर्बरता का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें डीजल चोरी की शंका पर एक युवक की 12 इंच लंबी चोटी जड़ से ही उखाड़ दी गई। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवा में युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक थाने पहुंचा, जहां उसने रिपोर्ट तो दर्ज कराई लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो सकी। अभी भी वह यहां-वहां भटक रहा है। साथ ही चोटी उखाड़ने वाले उसे जान से मारने के लिए धमका रहे हैं। Brutally beaten up, report filed at police station but no satisfactory action taken

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पीड़ित युवक रोहित यादव सेमरिया का रहने वाला है और वर्तमान में बीएसएनएल 5 जी लाइन के लिए पाइप डालने का काम कर रहा है। घटना उस समय हुई जब वह मजगावा गांव में अपनी ही गाड़ी से डीजल निकाल रहा था। इसी दौरान गांव के ही दीपक पांडे (उर्फ बिल्लू) ने उन पर पेट्रोल/डीजल चोरी का झूठा आरोप लगाया। रोहित ने बताया कि उसने अपने सेठ से भी बात कराने की कोशिश की और स्पष्ट किया कि वह चोरी नहीं कर रहा है, लेकिन आरोपी ने एक न सुनी। आरोपी के साथ तीन-चार अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और रोहित को अकेला पाकर उसके साथ बर्बरता शुरू कर दी। रोहित यादव ने पिछले सात वर्षों से जटाधारी हैं और किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता है। आरोपियों ने न केवल उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसकी 12 इंच लंबी चोटी को जड़ से उखाड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उससे 15 हजार 700 रूपये भी लूट लिए। रोहित ने आरोपी दीपक पांडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नशे का आदी है और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। घटना के बाद आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की, तो वे उसे फिर से मारेंगे।