SP से लेकर IG तक और कलेक्टर को भी शिकायत, किसी ने नहीं की सुनवाई, पर संगठन और CM को क्यों नहीं? - khabarupdateindia

खबरे

SP से लेकर IG तक और कलेक्टर को भी शिकायत, किसी ने नहीं की सुनवाई, पर संगठन और CM को क्यों नहीं?


रफीक खान
मध्य प्रदेश के धार जिले की धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज खुलासा किया है। भाजपा विधायक ने अपनी बेबसी का बयान करते हुए कहा कि उन्हें 2 करोड रुपए की मांग करते हुए हनी ट्रैप और झूठे रेप केस में फसाने की धमकी लगातार दी जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने एसपी से लेकर आईजी और कलेक्टर तक को लिखित रूप में की लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। हालांकि इस मामले में बड़े सवाल यह खड़े हो गए है कि क्या मध्यप्रदेश का सिस्टम एसपी और आईजी पर आकर खत्म हो जाता है? या कलेक्टर से आगे नहीं निकल पा रहा है? एक विधायक जो विधानसभा में बैठता हो, जो विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करता हो, जो भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का सक्रिय नेता हो, क्या वह मुख्यमंत्री या संगठन प्रमुख तक अपनी बात को नहीं पहुंचा सकता था? Complaint to SP, IG and even to the Collector, no one listened, but why not to the organization and CM?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि विधायक कालू सिंह ठाकुर के अनुसार ग्राम गवलियावाड़ी निवासी दीपिका ठाकुर, युवक आसिफ अली के साथ मिलकर उन्हें हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। आरोप है कि उनसे गाड़ी सहित कुल दो करोड़ रुपये की मांग की गई। विधायक ने बताया कि वे महिला को पहले से नहीं जानते थे। 23 दिसंबर को दीपिका ठाकुर धामनोद स्थित उनके स्थानीय कार्यालय पर मदद के लिए पहुंची लेकिन उस समय वे भोपाल में थे। विधायक के वापस न आने पर वह एक दिन कार्यालय में ही रुकी रही। इसके बाद महिला ने विधायक को फोन कर बताया कि उसने भोपाल में किराये का मकान लिया है और सामान उठाना है। अगले दिन वह विधायक के भोपाल स्थित आवास पर पहुंच गई और 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मांगी। विधायक ने राशि देने से इंकार कर दिया, जिसके थोड़ी देर बाद महिला वहां से चली गई। विधायक के अनुसार लगभग डेढ़ घंटे बाद महिला ने अपने साथी आसिफ अली के साथ मिलकर उन्हें फोन किया, गाली-गलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की मांग दोहराई। इस पर विधायक कालूसिंह ठाकुर ने तत्काल इंदौर आईजी एवं धार एसपी मयंक अवस्थी को फोन कर सारी जानकारी दी और धार पहुंचकर कलेक्टर को लिखित शिकायत भी सौंपी। विधायक ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया को एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि मामले की तहकीकात चल रही है और जांच पूरी होने पर ही वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी। अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी के कथित बेबस विधायक के मामले में संगठन और मुख्यमंत्री का क्या कदम होगा?