मारकर घसीटा भी गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया मेडिकल, CC कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे - khabarupdateindia

खबरे

मारकर घसीटा भी गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया मेडिकल, CC कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में आईएसबीटी दीनदयाल चौक के समीप एक युवक की हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या में मारे गए युवक की पहचान एक ऑटो चालक के रूप में हुई है। इसके पूर्व भी यहां एक और ऑटो चालक की हत्या हो चुकी है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो चालक के ऊपर पत्थर भी पटका गया तथा उसे घसीटा भी गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है। He was beaten and dragged, the police sent the body for post-mortem examination, CCTV footage is being examined.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मृतक की पहचान आकाश उर्फ पप्पू निवासी कोतवाली खिन्नी मौहल्ले के रूप में की गई है, जो ऑटो चलाता था। सिर में चोट के निशान हैं, समीप ही पत्थर पड़ा हुआ है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आकाश सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकला था। इसी दौरान खिन्नी मोहल्ले में उसका कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन से चार युवक आकाश को बेरहमी से पीटते हुए घसीटकर क्षेत्रीय बस स्टैंड के पास ले गए। बस स्टैंड के पास आरोपियों ने आकाश के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आसपास के सीसी कैमरा में कैद हुए फुटेज को खंगाल रही है।