गए थे दूषित पानी की जांच करने, भाजपा वाले आ गए सामने, टकराव के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

गए थे दूषित पानी की जांच करने, भाजपा वाले आ गए सामने, टकराव के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले की जांच करने के लिए पहुंची कांग्रेस की टीम को भाजपा नेताओं का सामना करना पड़ा। यहां भाजपा नेताओं से टकराने के बाद स्थिति बिगड़ गई और फिर पुलिस से झूम झटकी की नौबत आ गई। अंततः पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को पकड़कर जेल भेज दिया।Went to investigate contaminated water, BJP members came forward, ruckus broke out after confrontation, police arrested

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शनिवार को शहर में जबर्दस्त हंगामा हुआ। भागीरथपुरा में दूषित पेयजल की सप्लाई से हुई मौतों के मामले की जांच करने कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच समिति पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। इस बात पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही एडिशनल सीपी अमित सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। धक्कामुक्की के बीच पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बीजेपी कार्यकर्ता 'बाहरी लोग वापस जाओ' के नारे लगाते रहे। प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था पर दोनों दलों के कार्यकर्ता उग्र हो गए थे। कांग्रेसियों ने 'घंटा पार्टी मुर्दाबाद' के नारे लगाए और काली चूड़ियां फेंकी। इसके जवाब में बीजेपी कार्यकर्ता 'बाहरी लोग वापस जाओ' के नारे लगाते रहे। काले झंडे भी दिखाए। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार, प्रताप गरेवाल, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रीना बौरासी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे आदि को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया और ले गए। सज्जन सिंह वर्मा समेत अन्य नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी रोकने की कोशिश की।