अमित शाह का भाजपाइयों को कड़ा संदेश: कहा- पार्टी लाइन में रहकर काम करें कार्यकर्ता, अनुशासनहीनता भाजपा को स्वीकार नहीं, 3 दिन मध्य प्रदेश में रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री - khabarupdateindia

खबरे

अमित शाह का भाजपाइयों को कड़ा संदेश: कहा- पार्टी लाइन में रहकर काम करें कार्यकर्ता, अनुशासनहीनता भाजपा को स्वीकार नहीं, 3 दिन मध्य प्रदेश में रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री






जबलपुर।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर पहुंचकर कहा कि पार्टी के जो भी कार्यकरता है, वह संगठन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन लाइन में रहकर ही कम करें। किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को संगठन ने कभी स्वीकार नहीं किया है। भाजपा संभागीय कार्यालय में करीब 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की तीन दिन की यात्रा शनिवार को महाकौशल अंचल के जबलपुर से प्रारंभ की। डुमना एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद माल गोदाम चौक पर पहुंचकर जनजातीय महानायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार आदि उपस्थित थे।

शाम को पहुंचेंगे भोपाल


शाह जबलपुर समेत महाकौशल अंचल की 38 विधानसभा सीटों को जबलपुर से साध रहे हैं। शाह का मप्र में तीन दिवसीय प्रवास है। इन तीन दिनों में वे विधानसभा चुनाव की समीक्षा करेंगे। अलग-अलग संभागों के बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी हालात को समझेंगे और चुनावी रणनीति पर मंत्रणा भी करेंगे। देर शाम भोपाल पहुंचेंगे शाह

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अमित शाह बैठक के बाद महाकौशल अंचल में ही कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। देर शाम अमित शाह राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और प्रदेश पार्टी कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने कहा कि शाह रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह भोपाल में राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

उज्जैन की संभागीय बैठक में भाग लेंगे

इसके बाद वे दोपहर साढ़े 11 बजे खजुराहो में सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर लगभग तीन बजे रीवा में रीवा एवं शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद शाम को साढ़े छह बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। रात को उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।

30 को इंदौर- ग्वालियर में

30 को इंदौर- ग्वालियर में संभागीय बैठक को करेंगे संबोधित अमित शाह 30 अक्टूबर को सुबह इंदौर में इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग ढाई बजे ग्वालियर में ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।