जीएसटी की सख्ती : सराफा कारोबारियों में हड़कंप, दी विधान सभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, भूरा ज्वैलर्स ने स्वीकारी पेनाल्टी - khabarupdateindia

खबरे

जीएसटी की सख्ती : सराफा कारोबारियों में हड़कंप, दी विधान सभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, भूरा ज्वैलर्स ने स्वीकारी पेनाल्टी








जबलपुर। जीएसटी विभाग के लगातार सर्वे के चलते सर्राफा कारोबारी में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। शहर के बड़े सराफा कारोबारी भूरा ज्वैलर्स के यहां करीब 18 घंटे चली जांच पड़ताल में व्यापक में स्तर पर कर चोरी सामने आई। जीएसटी विभाग द्वारा 37 लख रुपए की पेनल्टी निकाली, जिस पर ज्वेलर्स संचालक ने अपनी एक मुश्त जमा करने पर सहमति भी प्रदान कर दी। इस कार्रवाई का यह एपिसोड यहीं समाप्त नहीं हुआ, सर्राफा कारोबारी विभिन्न व्यापारिक संगठनों के जरिए लामबंदी में जुट गए हैं और इस बीच विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।


विधानसभा चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जबलपुर सहित आसपास के जिलों में चेकिंग प्वाइंट बनाए है, जहां पर सराफा कारोबारियों को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है1 पिछले दिनों इंदौर से आए सराफा कारोबारी को पुलिस ने रोककर लाखों रुपए के जेवर जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दीए, अभी तक व्यापारी के जेवर वापस नहीं मिल पाए है1 इसी तरह मंडला, रतलाम व सागर में भी चेकिंग के नाम पर सराफा कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है1 जिसके चलते जबलपुर सराफा कारोबारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे अपने परिवार के मिलकर मतदान का बहिष्कार करेगें1 सराफा कारोबारियों का कहना है कि पुष्य नक्षत्र, धनतेरस व दीपावली सालभर का सबसे बड़ा त्यौहार होता है, जिसमें अधिकतर लोग सोने-चांदी की खरीदी करते है, लेकिन इस वर्ष विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की सख्ती से 50 हजार रुपए से अधिक नगदी या फिर जेवर मिलने पर जब्त किया जाएगा1 सराफा एसोसिएशन जबलपुर ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है जबलपुर के सभी सराफा व्यापारी, कारीगर, पटवा, जौहरी, गलाई, टंच, दलाल संघ के करीब 10000 परिवार चुनाव का बहिष्कार करेंगे1 सराफा एसोसिएशन के इस निर्णय का महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स, जबलपुर चैंबर सहित अन्य व्यापारी संघ ने समर्थन किया है1

37 लाख का टैक्स और पैनाल्टी

सोना-चांदी के कारोबारी भूरा ज्वेलर्स की 3 दुकानों और गोलबाजार स्थित निवास पर ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई थी। इनमें सराफा बाजार स्स्थित मेसर्स खुशालचंद निर्मल कुमार ज्वेलर्स, मेसर्स भूरा ज्वेल्स अक्षयनिधि आदि शामिल थे। प्राथमिक तौर पर इन प्रतिष्ठानों में जांच की कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर रविन्द्र सनोडिया, अरविंद खटीक और मनीष जैन के नेतृत्व में की गई। शुक्रवार की सुबह 4 बजे तक कार्रवाई चली। इसके बाद स्टॉक में जो अंतर मिला उसके अनुसार 37 लाख रुपयों का टैक्स और पैनाल्टी निकाली गई।