मंत्री पर आरोप, विधवा और उसके बेटे को गुर्गों ने घसीट-घसीट कर पीटा, दुकान पर चलवा दिया बुलडोजर - khabarupdateindia

खबरे

मंत्री पर आरोप, विधवा और उसके बेटे को गुर्गों ने घसीट-घसीट कर पीटा, दुकान पर चलवा दिया बुलडोजर

 






 मध्य प्रदेश के उमरिया जिला अंतर्गत थाना पाली क्षेत्र से एक शिकायत सुर्खियों में आई है। यहां रहने वाली एक विधवा ने आरोप लगाया है कि मंत्री मीना सिंह के गुर्गों ने उसका जीना हराम कर रखा है। उसे तथा उसके बेटे को घसीट घसीट कर पीटा गया है तथा दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। विधवा द्वारा थाना पाली में उक्तशय की शिकायत दर्ज कराई गई है तथा यह भी आरोप लगाया है कि मंत्री आरोपी गणों को बचा रही हैं। उनका आरोपियों के ऊपर हाथ है, इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


 पाली थाना प्रभारी को विधवा द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बताया जाता है किमामला है मानपुर 90 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाली जनपद पंचायत के ग्राम बकेली का। जहां की विधवा महिला सिरमन्तु जायसवाल पति स्वर्गीय प्रेम चंद जायसवाल अपने बेटे जय प्रकाश जायसवाल के साथ पाली थाने पहुंच कर लिखित आवेदन देकर बताई कि मंत्री मीना सिंह के खास लोग राजेन्द्र सिंह ठाकुर, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह पिता कुंवर सिंह ठाकुर, पुष्पराज सिंह उर्फ अतुल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सौरभ सिंह, सचिन सिंह पिता महेन्द्र सिंह, यशु सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह सभी निवासी ग्राम पोस्ट बकेली कई बार हमसे और हमारे बेटे के साथ मारपीट कर चुके हैं1 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन ये लोग मंत्री मीना सिंह के खास लोग हैं, जिसके कारण पुलिस भी नही सुनती। इतना ही नहीं हमारा घर भी तोड़ चुके हैं। 14/11/2023 को दिन में 12 बजे हमारा बेटा जय प्रकाश अपनी मुर्गी की दुकान में काम कर रहा था तो उसको घसीट – घसीट कर मारे हैं और दुकान में चलवा दिया गया और खेत मे भी जेसीबी मशीन चला दिए हैं1 धमकी देते हैं कि तुमको जहां जाना हो जाओ हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है, हमारी मंत्री है और अभी फिर जीतने दो तो हम तुमको दिखाते हैं क्या करेंगे। ये सभी रेत और कोयला माफिया हैं, ये दबंग लोग हैं और इनके सिर पर मंत्री मीना सिंह का हाथ है। अब यदि इनके ऊपर कार्रवाई नही होगी तो हम लोग परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे।