UP के यात्री कर रहे सोना तस्करी, इंदौर में सप्ताह भर के भीतर दूसरा यात्री पकड़ा गया, 111 ग्राम सोना तथा विदेशी 3840 सिगरेट बरामद - khabarupdateindia

खबरे

UP के यात्री कर रहे सोना तस्करी, इंदौर में सप्ताह भर के भीतर दूसरा यात्री पकड़ा गया, 111 ग्राम सोना तथा विदेशी 3840 सिगरेट बरामद









ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित हवाई अड्डे को उत्तर प्रदेश के यात्रियों ने सोने की तस्करी का प्रमुख मार्ग बना लिया है। सप्ताह भर के अंदर दूसरा यात्री 111.50 ग्राम सोने के अलावा 3840 विदेशी सिगरेटों के साथ दबोचा गया है। कस्टम विभाग ने अपनी नियमानुसार कार्रवाई कर ली है लेकिन अब खुफिया तंत्र इस सिलसिले में जानकारी जुटा
ने की कोशिश कर रहा है कि इस सोना तस्करी का आखिर नेटवर्क कहां तक और किस तरह का फैला हुआ है।

जानकारी के अनुसार 111.50 ग्राम सोने के साथ ही साढ़े तीन हजार से ज्यादा सिगरेट (स्टिक) लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा यात्री मूलत: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है। कस्टम विभाग की टीम को एयर इंटेलीजेंस यूनिट की ओर से सूचना मिली थी। उसके बाद शाम दुबई से एयर इंडिया की उड़ान में इंदौर पहुंचे एक यात्री को एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने रोककर तलाशी ली। पेंट की जिप के भीतर उसने 111.50 ग्राम सोना छुपाया था। प्लास्टिक की पतली पट्टीनुमा संरचना के भीतर सोने को पेस्ट के रूप में बदलकर रखा गया था। तीन दिन पहले भी एक यात्री को इसी तरह पेस्ट में बदलकर सोने की तस्करी करते पकड़ा था। यात्री के बैग की तलाशी ली तो उसमें विदेशी सिगरेट भी बरामद हुई। कस्टम विभाग के अनुसार कुल 3840 सिगरेट मिली। ये सिगरेट इंडोनेशिया की थी।