लड़ाकू विमान सुखोई-30 की गर्जना से जबलपुर और आसपास के जिले गूंजे, लोग हुए अचंभित - khabarupdateindia

खबरे

लड़ाकू विमान सुखोई-30 की गर्जना से जबलपुर और आसपास के जिले गूंजे, लोग हुए अचंभित




Rafique Khan

शुक्रवार को पूर्वान्ह अचानक आसमान पर लड़ाकू विमान सुखोई 30 को गर्जना के साथ देखकर जबलपुर के लोग स्वाभाविक रूप से अचंभित हो गए। लोग सहमे और समझ नहीं पाए कि आखिर सुखोई विमान यहां कैसे आ पहुंचा है। लोगों में यह काफी कौतूहल का विषय रहा। हालांकि बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि सुखोई विमान का निकलना महज एक नियमित प्रक्रिया थी। कोई भी विशेष प्रयोजन या कारण नहीं था।

जानकारी के अनुसार आम दिनों की तरह शुक्रवार की सुबह भी धीरे धीरे दिन की ओर बढ़ रही थी। बाजार में हलचल बढऩे लगी थी, तो लोग ऑफिसों में काम शुरू कर चुके थे, तभी अचानक आसमान में ऐसी गर्जना हुई कि लोग सहम गए। घर-ऑफिस बाहर आ गए। जिनके हाथों में मोबाइल था वे वीडियो बनाने में लग गए। थोड़ी देर बार मामला समझ आया कि एक लड़ाकू विमान जबलपुर के आसमान में कलाबालियां कर रहा है। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में विमान को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। एटीसी जबलपुर से प्राप्त के अनुसार ग्वालियर एयर बेस एक लड़ाकू विमान उड़ा था, जो जबलपुर व अन्य जिलों से होकर गुजरा। ये उनकी एक डेली रुटीन एक्सरसाइज थी।