पनौती : राहुल गांधी को EC का नोटिस, पनौती की पूरे देश में हुई गूंज को लेकर भाजपा ने की थी शिकायत, 25 तक जवाब पेश करना है - khabarupdateindia

खबरे

पनौती : राहुल गांधी को EC का नोटिस, पनौती की पूरे देश में हुई गूंज को लेकर भाजपा ने की थी शिकायत, 25 तक जवाब पेश करना है

 


Rafique Khan

वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत की हार के बाद पूरे देश में अचानक से पनौती-पनौती शब्द गूंज उठा, राहुल गांधी का वीडियो भी पनौती को लेकर खूब वायरल हुआ और यह इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच देखने को लेकर था। भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता तथा सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेज दिया है। राहुल गांधी को इस नोटिस पर 25 नवंबर तक अपना जवाब पेश करना है।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग से संपर्क किया था और कहा था कि एक वरिष्ठ नेता द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना “अशोभनीय” है
। भाजपा ने आगे कहा कि, “यह आर.पी. अधिनियम की धारा 123 (4), आईपीसी की धारा 171 जी, 504, 505 (2), और 499 और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं” चुनाव आयोग ने गांधी को याद दिलाया कि आदर्श आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने से रोकती है। कांग्रेस नेता ने चुनावी राज्य राजस्थान में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए इन शब्दों का इस्तेमाल किया था। राहुल ने सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि, “हमारे लोग अच्छा खेल रहे थे, वे विश्व कप जीत सकते थे, लेकिन ‘पनौती’ ने हमें हरा दिया टीवी वाले आपको यह नहीं बताएंगे लेकिन लोग जानते हैं

प्रियंका और केजरीवाल को भी नोटिस

वहीं कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के खिलाफ ‘अनवेरिफाइड’ बयान के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया
। चुनाव आयोग ने भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई की, जिसके अनुसार प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ “झूठे” और “अपुष्ट” बयान दिए थे चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयान दिए थे साथ ही जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की कोशिश की। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया है