चलती स्कूटर में लगी आग, 2शिक्षकों ने कूद कर बचाई अपनी जान, रायसेन के सलामतपुर चौराहे पर घटना - khabarupdateindia

खबरे

चलती स्कूटर में लगी आग, 2शिक्षकों ने कूद कर बचाई अपनी जान, रायसेन के सलामतपुर चौराहे पर घटना





Rafique Khan

मध्य प्रदेश के रायसेन स्थित सलामतपुर चौराहा के पास गुरुवार को पूर्वान्ह अचानक एक चलती हुई स्कूटर में आग लग गई। स्कूटर पर सवार दो शिक्षकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। पल भर में ही स्कूटर आग की लपटों से घिरकर शोला बनी और फिर स्वाहा हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्तूप रोड, सांची निवासी शिक्षक सुरेश मेहरा अपनी एक्टिवा से एक अन्य शिक्षक साथी मोहरसिंह राजपूत के साथ ग्राम खोह स्थित स्कूल पढ़ाने के लिए जा रहे थे। सांची से निकलने के कुछ देर बाद सलामतपुर चौराहे से कुछ पहले उनकी गाड़ी धुआं छोड़ते हुए बंद हो गई। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, अचानक एक्टिवा से आग की लपटें उठने लगी। यह देख वे दोनों गाड़ी से उतरकर दूर भाग गए। कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। ये पता में लग पाया है कि गाड़ी में आग क्यों लगी।