COVID का नया वेरिएंटJN-1 : केरल में मिला पहला मरीज, अब तक एक दिन में हुई 5 मौतें, 335 नए मामले आए सामने - khabarupdateindia

खबरे

COVID का नया वेरिएंटJN-1 : केरल में मिला पहला मरीज, अब तक एक दिन में हुई 5 मौतें, 335 नए मामले आए सामने




Rafique Khan


इंडिया में कोविड-19 की दहशत और तबाही से लोग अभी पूरी तरह उभरे भी नहीं है कि केरल में कोविड का नया वेरिएंट JN- 1 सामने आ गया है। एक ही दिन में 5 लोगों की मौतें और 335 नए मामले सामने आने के बाद एक नई चिंता बन गई है। उत्तर प्रदेश में भी एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर सभी राज्यों का स्वास्थ्य मुहकमा अलर्ट मोड पर आ गया है और लगातार निगरानी कर रहा है। अभी एहतियातन कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।


जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। JN-1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है।आईसीएमआर के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ के पार हो गई। वहीं वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4.44 करोड़ (4,44,69,799) हो गई। , देश में रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। अब तक भारत में कोविड-19 से 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है।सिंगापुर में पिछले एक हफ्ते में 56,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एहतियातन सभी नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है।