Rafique Khan
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार की सुबह एक स्कूली बस में अचानक आग लग गई। बस में 50 बच्चों के अलावा शिक्षक व अन्य स्टाफ सवार था। सभी ने तत्परता के साथ बच्चों को नीचे उतार कर अपनी जान बचाई। बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है। घटना उसे समय हुई, जब करमेता के पास से स्कूली बच्चों को पिकनिक पर डुमना ले जाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक एकीकृत बिनैकी स्कूल करमेता रोड के बच्चे रविवार को डुमना नेचर रिजर्व में पिकनिक में जा रहे थे। इसी बीच बस ने आग पकड़ ली। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया, हालांकि समय रहते बस में सवार करीब 50 बच्चे नीचे उतार लिए गए। घटना की सूचना मिलते ही सेना और सीओडी के दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। एकीकृत बिनैकी स्कूल करमेता रोड के बच्चों की पिकनिक आयोजित की गई थी। डुमना नेचर पार्क पहुंचने से पहले ही महंगवां गांव के पास बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बस में आग लग गई। बस में धुंए की गंध आते ही ड्राइवर ने बस तत्काल रोक दी और बच्चों को उतार लिया।