कलश यात्रा में झगड़ा, एक ने दूसरे के सिर पर फोड़ा नारियल, मांग रहा था मंदिर में चढ़ाने के लिए - khabarupdateindia

खबरे

कलश यात्रा में झगड़ा, एक ने दूसरे के सिर पर फोड़ा नारियल, मांग रहा था मंदिर में चढ़ाने के लिए



Rafique Khan


 मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कलश यात्रा के दौरान दो युवकों में झगड़ा हो गया। मंदिर में नारियल चढ़ाने को लेकर बात इस कदर बिगड़ गई कि एक ने दूसरे के सिर पर नारियल फोड़ दिया। रक्त रंजित युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। झगड़ा दो गुटों में संघर्ष का रूप लेता, इसके पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।


 घटना के संबंध में कहा जाता है कि कलश यात्रा में नारियल चढ़ाने की बात को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों के बीच मारपीट हुई। एक ने दूसरे के सिर पर नारियल फोड़ दिया। बवाल होने के कारण कलश यात्रा प्रभावित हुई। घटना पंधाना थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार फरियादी बलराम सिंह पुत्र सुरेंद्र निवासी बिलूद के साथ आरोपित निखिल पुत्र ललित मालवीय ने कलश यात्रा में मारपीट कर यात्रा को बाधित किया। फरियादी ने बताया कि सुबह नौ बजे अक्षत कलश यात्रा निकल रही थी।जिसमें में शामिल हुआ था। गांव का निखिल पुत्र ललित मालवीय भी नारियल की थैली लेकर यात्रा के साथ चल रहा था। कलश यात्रा जैसे ही ग्राम पंचायत के पास पंहुची तो फरियादी ने निखिल से शिवमंदिर में रखने के लिए एक नारियल और फूल मांगा तो निखिल ने बोला कि तू घर से नारियल लेकर आ और गाली गलौज करने लगा। आरोपित को गालियां देने से मना किया तो निखिल ने हाथ में लिया हुआ नारियल फरियादी के सिर पर फोड़ दिया। फरियादी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया। अक्षत कलश यात्रा में विघ्न डालकर यात्रा को बाधित करने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।