सब्जी-पूरी और लड्डू खाते ही बिगड़ी 60 से ज्यादा बच्चों की तबीयत, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, प्रशासन ने मिड-डे मील का सैंपल जांच के लिए भेजा - khabarupdateindia

खबरे

सब्जी-पूरी और लड्डू खाते ही बिगड़ी 60 से ज्यादा बच्चों की तबीयत, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, प्रशासन ने मिड-डे मील का सैंपल जांच के लिए भेजा



Rafique Khan

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत सिरमौर की ग्राम पंचायत पड़री में मिड डे मील के दूषित होने का मामला सामने आया है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों को भोजन व मिठाई परोसी गई। जैसे ही बच्चों ने खाना खाना शुरू किया, उन्हें उल्टी तथा अजीब किस्म की घबराहट व बेचैनी होने लगी। आनन-फानन में बीमार बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तथा मिड डे मील का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए पहुंचा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रीवा जिले के सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री में शुक्रवार को मिड-डे मील खाने के बाद 61 से ज्यादा स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे मील में पूड़ी और सब्जी दी गई थी। इसे खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी थी। फिलहाल बच्चो का इलाज सिविल अस्पताल सिरमौर में चल रहा है। बताया गया है कि इन बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। इस मामले में सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने कहा मध्याह्न भोजन के सैंपल लिए गए हैं। इनकी जांच कराई जाएगी। इस मामले में जिनका भी लापरवाही सामने आएगी। उन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. के.एल. नामदेव ने कहा कि सिरमौर क्षेत्र के पीदरी स्थित स्कूल में ध्वजारोहण समारोह के बाद बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसे गए। उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे बेचैनी महसूस करने लगे और कुछ ने उल्टी और दस्त की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एक लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के सरकारी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि बाकी बच्चों की हालत स्थिर है और बेहतर इलाज के लिए कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल और सरकारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया है।