श्री राम शोभा यात्रा में करंट से 4 झुलसे, एक की मौत, नर्मदा पुरम में हादसा - khabarupdateindia

खबरे

श्री राम शोभा यात्रा में करंट से 4 झुलसे, एक की मौत, नर्मदा पुरम में हादसा



Rafique Khan

नर्मदा पुरम में श्री राम शोभा यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। शोभायात्रा जब ग्राम पिपरिया रायपुर से गुजर रही थी, तभी अचानक बैंड पार्टी बिजली करंट की चपेट में आ गई। घटना में चार लोग बुरी तरह से झुलस गए तथा एक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर सोमवार को नर्मदापुरम से पांच किमी दूर ग्राम पिपरिया रायपुर में बड़ा हादसा हो गया। भगवान राम की शोभायात्रा निकलने के दौरान चार लोगों को करंट लगने की दुर्घटना हुई। हादसा बैंड-बाजे की गाड़ी का साइड लेने के लिए धक्का देने के दौरान हुआ। जिससे गाड़ी डीपी से टकराई। गाड़ी में लगा लोहे के एंगल डीपी से टच होने से पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। गाड़ी काे धक्का दे रहे 13 साल के नाबालिग समेत 4 लोग झपेट में आ गए। इसमें 25 साल के युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई। चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। दो युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक बच्चें को जिला अस्पताल ले जाया गया। करंट से झुलसे युवक शोभायात्रा में शामिल थे या सड़क किनारे खड़े थे। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। हालांकि चारों घायल और बैंड गाड़ी ग्राम रायपुर की है। तीन घायल एक ही समाज के है।