55 दिन से फरार TMC नेता शाहजहां गिरफ्तार, कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, हाईकोर्ट ने ठुकराई बेल एप्लीकेशन, कहा- उसे कस्टडी में ही रहने दो, हमें नहीं कोई हमदर्दी - khabarupdateindia

खबरे

55 दिन से फरार TMC नेता शाहजहां गिरफ्तार, कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, हाईकोर्ट ने ठुकराई बेल एप्लीकेशन, कहा- उसे कस्टडी में ही रहने दो, हमें नहीं कोई हमदर्दी


Rafique Khan

पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं से ऑन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के सरगर्म मामले में 55 दिन से फरार चल रहे टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गुरुवार की सुबह नॉर्थ 24 परगना के मीना खान इलाके से दबोच लिया गया। पुलिस ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया, जहां से 10 दिन की पुलिस डिमांड पर भेज दिया गया। शाहजहां की तरफ से हाई कोर्ट में बेल एप्लीकेशन लगाई गई लेकिन हाई कोर्ट निर्जेक्ट करते हुए कहा कि उसे कस्टडी में ही रहने दो, हमें किसी तरह की कोई हमदर्दी नहीं है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर साउथ बंगाल के ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा कि वह 5 जनवरी को ED अफसरों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल था। उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद शेख शाहजहां के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने कहा, उसे गिरफ्तार ही रहने दो। अगले 10 साल तक ये आदमी आपको बहुत व्यस्त रखेगा। आपको इस केस के अलावा कोई और चीज देखने का मौका नहीं मिलेगा। उसके खिलाफ 42 केस दर्ज हैं। जब सुप्रतिम सरकार से पूछा गया कि क्या शेख शाहजहां पर सेक्शुअल असॉल्ट का कोई मामला है, तो उन्हें बताया कि इस गिरफ्तारी में सेक्शुअल असॉल्ट का कोई मामला नहीं है।