Rafique Khan
मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग में रविवार को देर शाम 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इंदौर रेंज के आईजी राकेश गुप्ता को इंदौर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मकरंद देउस्कर डेपुटेशन पर केंद्र गए हैं। उन्हें BSF में IG बनाया गया है जिसके चलते इंदौर कमिश्नर की नई नियुक्ति की गई है। वे इंदौर में एसएसपी भी रह चुके हैं। डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। गुना हादसे के बाद परिवहन आयुक्त पद से संजय कुमार झा को हटाया गया था। पुलिस मुख्यालय इंटेलिजेंस में पदस्थ IG अनुराग को इंदौर रेंज का आईजी बनाया गया है।