MLA कमलेश्वर डोडियार पर दर्ज रेप केस चलेगा अब एमपी एमएलए कोर्ट में, एडीजे ने ट्रांसफर किया प्रकरण - khabarupdateindia

खबरे

MLA कमलेश्वर डोडियार पर दर्ज रेप केस चलेगा अब एमपी एमएलए कोर्ट में, एडीजे ने ट्रांसफर किया प्रकरण



Rafique Khan
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत सैलाना से निर्वाचित विधायक कमलेश डोडियार पर दर्ज रेप केस अब एमपी एमएलए कोर्ट इंदौर को ट्रांसफर कर दिया गया है। दरअसल विधायक और सांसद से जुड़े केसो का क्षेत्राधिकार अब उक्त कोर्ट के पास है। मामले में चल रही सुनवाई के दौरान रतलाम के पंचम अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे शैलेश भटकारिया ने यह आदेश देते हुए प्रकरण को भेज दिया है। आगे की तमाम सुनवाई अब इसी कोर्ट में की जाएगी।2 मार्च को डोडियार और उनके अधिवक्ता को इंदौर की विशेष कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश भी दिएहैं।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अपर लोक अभियोजक समरथ पाटीदार ने बताया विधायक डोडियार के खिलाफ दर्ज प्रकरण अग्रिम विचारण के क्षेत्राधिकार के संबंध में नियत तिथि पर चर्चा हुई। पंचम अपर सत्र न्यायाधीश शैलेष भदकारिया की कोर्ट ने कहा कि प्रकरण के अवलोकन से 15 मई 2023 को आरोपी के विरूद्ध आरोप विरचित किये जाकर प्रकरण अभियोजन साक्ष्य के लिए नियत किए जाने के उपरांत यद्यपि अभियोजन साक्ष्य आरंभ नहीं हो सकी है। इस बीच आरोपी के विधायक निर्वाचित होने के कारण प्रकरण में अग्रिम विचारण इस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में होने संबंधी प्रश्न निहित होने से सर्वप्रथम इस विषय, बिन्दु का निराकरण किया जाना नितांत आवश्यक है। आदेश में कहा गया कि प्रकरण का मूल अभिलेख सीलबंद अवस्था में अपर सत्र न्यायालय, इंदौर भेजा जावे। अपर लोक अभियोजक एवं थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण की केस डायरी एवं जप्तशुदा मुद्देमाल भी संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करे। आरोपी एवं उसके अधिवक्ता को निर्देशित किया जाता है कि 2 मार्च 2024 को 22वें अपर सत्र न्यायालय, इंदौर के समक्ष आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। प्रकरण का परिणाम सीआईएस में दर्ज कर अनुक्रमांक से कम कर नियत दिनांक के पूर्व मूल अभिलेख उक्त संदर्भित न्यायालय को प्रेषित किया जाए।