सल्फर से चमकाया धनिया, ADM ने लगाया 64 लाख रुपए का जुर्माना, मिलावटखोरी के खिलाफ काबिले तारीफ एक्शन - khabarupdateindia

खबरे

सल्फर से चमकाया धनिया, ADM ने लगाया 64 लाख रुपए का जुर्माना, मिलावटखोरी के खिलाफ काबिले तारीफ एक्शन



Rafique Khan
यूं तो मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजाना ही कोई ना कोई आदेश प्रशासनिक कोर्टों में सुनवाई के उपरांत होते रहते हैं। अमूमन प्रशासन इन मामलों में दांडिक कार्यवाही भी करता है। नीमच जिले की एडीएम ने इसी तरह की रोजमर्रा वाली कार्रवाई के दौरान एक काबिले तारीफ एक्शन वाला आदेश पारित किया, जिसकी चर्चा की जाना लाज़िमी है। मामला यह है कि खाने में उपयोग किए जाने वाला धनिया पाउडर मसाले की एक तरह से जान होता है। इस धनिया पाउडर में जमकर मिलावट खोरी का होना पाया गया। धनिए को चमकाने के लिए सल्फर का उपयोग किया गया। इस तरह की मिलावटखोरी के खिलाफ बनाए गए प्रकरणों की सुनवाई में नीमच की ADM नेहा मीना ने आरोपियों पर 64 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया। इतना ही नहीं अगर एक महीने के अंदर जुर्माना भरा नहीं जाता है तो उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।

नीमच व केसुंदा के रहने वाले तीन लोग नीमच औद्योगिक क्षेत्र में खराब धनिए पर कलर करने के बाद सल्फर से चमका कर उसे बेचते थे। खाद्य विभाग ने नीमच औद्योगिक क्षेत्र में संघवी ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए धनिया का सैंपल लिया था तब कार्रवाई के दौरान लोग धनिये पर कलर करते भी पाए गए थे। जांच रिपोर्ट में धनिये पर कलर, सल्फर व अन्य अपदृव्य पाए गए। इस पर प्रकरण तैयार कर एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जांच के दौरान अधिकारियों ने नीमच में नकली धनिया तैयार करने वाले व परिवहन करने वाले लोगों को आरोपी बनाया। प्रकरण की लंबी सुनवाई के बाद एडीएम नेहा मीणा ने अब इन मिलावटखोरों पर 64 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।