UP की "लेडी सिंघम" से धोखाधड़ी, डीएसपी श्रेष्ठा से फर्जी IRS बनाकर की शादी और अब लोगों को ठग रहा पूर्व पति, दर्ज कराई FIR - khabarupdateindia

खबरे

UP की "लेडी सिंघम" से धोखाधड़ी, डीएसपी श्रेष्ठा से फर्जी IRS बनाकर की शादी और अब लोगों को ठग रहा पूर्व पति, दर्ज कराई FIR


Rafique Khan
उत्तर प्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से चर्चित डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी का ऐसा मामला सामने आया है, जो सबको चौंकाने वाला है। दरअसल साल 2018 में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए डीएसपी श्रेष्ठ से एक युवक ने शादी की और वह खुद को आईआरएस बताता रहा। रोहित राज नाम के इस शख्स का जब राज खुला और असलियत सामने आई तो डीएसपी श्रेष्ठा ने उससे तलाक ले लिया। मामला यहीं थम नहीं, फर्जी आईआरएस ने कई तरह के हथकंडे अपना कर डीएसपी श्रेष्ठा को ठगा और अब वह अन्य लोगों को भी श्रेष्ठ के नाम पर चूना लगा रहा है। इस तरह के मामलों की जब लगातार श्रृंखला सामने आती रही, तो तंग आकर डीएसपी श्रेष्ठ ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में पूर्व पति रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेट्रोमोनियल साइट के जरिए किए गए रिश्तों में कई बार झूठी जानकारी साझा कर लोगों को ठग लिए जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में तैनात एक महिला डिप्टी एसपी फर्जीवाड़े का शिकार हो गई। उनके साथ फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शादी करने और लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के बाद महिला पुलिस अधिकारी को अपने साथ हुए इस बड़े धोखे की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि पीड़ित महिला पुलिस अधिकारी का नाम श्रेष्ठा ठाकुर है, जो कि साल 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। इस वक्त यूपी के शामली में तैनात हैं। श्रेष्ठा ठाकुर काफी तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचानी जाती हैं। लोग उन्हें लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं।गाजियाबाद के कौशांबी थाने में उनके द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार साल 2018 में उनकी शादी रोहित राज नामक शख्स के साथ हुई थी। रोहित से उनकी मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी। उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था और रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर अपनी तैनाती बताई थी। महिला पुलिस अधिकारी के परिजनों ने आरोपी ठग के बारे में जांच पड़ताल भी की थी।