राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने चेताया, एडवाइजरी जारी कर कहा- सोच समझ कर ही दें बयान - khabarupdateindia

खबरे

राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने चेताया, एडवाइजरी जारी कर कहा- सोच समझ कर ही दें बयान


रफीक खान
लोकसभा चुनाव 2024 के तारतम्य में देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां लगातार तेज हो रही है। इसी बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह सोच समझ कर ही बयान दें। इस संबंध में चुनाव आयोग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इस एडवाइजरी के जरिए राहुल गांधी को विदाई दी गई है कि वह अपने बयानों को लेकर ज्यादा से ज्यादा सतर्क और सावधान रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई पनौती सहित अन्य बयान बाजी के बाद तथा दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश और उनके जवाब समेत सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए यह एडवाइजरी चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई है, ताकि चुनाव के दौरान अप्रिय स्थितियों से बचा जा सके।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरा’ संबंधी बयानों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने सार्वजनिक बयानों में अधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा है। पिछले साल दिसंबर में दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने राहुल गांधी से कहा कि वह स्टार प्रचारकों और राजनीतिक नेताओं के लिए हाल में जारी एडवाइजरी का सही तरीके से पालन करें। एक मार्च को जारी एडवाइजरी में चुनाव आयोग ने चेतावनी दी थी कि दलों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के लिए सिर्फ ‘नैतिक निंदा’ के बजाय कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि जिन स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को पूर्व में नोटिस मिल चुके हैं, उन्हें बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।