Earthquake In Seoni Madhyapradesh : सिवनी में भूकंप, 3.6 रेक्टर की तीव्रता दर्ज, मचा हड़कंप, प्रशासन अलर्ट मोड पर - khabarupdateindia

खबरे

Earthquake In Seoni Madhyapradesh : सिवनी में भूकंप, 3.6 रेक्टर की तीव्रता दर्ज, मचा हड़कंप, प्रशासन अलर्ट मोड पर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बीती रात 8:00 बजे के बाद भूकंप से धरती हिल गई। सिस्मोग्राफ में इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रेक्टर दर्ज की गई है। कम तीव्रता वाले से भूकंप से जान माल की हानि तो फिलहाल सामने नहीं आ सकी है लेकिन जिला प्रशासन ने सरकारी महकमों के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि शहर में एक बार फिर बुधवार रात 8.02 बजे तेज धमाके के साथ धरती कांप गई। भूकंप का झटका शहरी क्षेत्र के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महसूस किया गया। इसके पहले पिछले साल अक्टूबर माह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बुधवार की रात धरती कांपने के साथ ही घर, दुकान और उसमें रखा समान गड़गड़ाहट के साथ हलचल हुई। वहीं लोग अपनी दुकानों व घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के हल्के झटके वर्षा के बाद बीते चार सालों से लगातार शहर से लगे कुछ क्षेत्रों में आ रहे हैं। पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू विज्ञानियों ने बताया था कि वर्षा का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंचने के कारण तैयार ऊर्जा के बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते चार सालों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वर्ष 2020 में 27 अक्टूबर को रिक्टर स्केल पर सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता दर्ज किया गया था। इसके बाद 31 अक्टूबर को दिन में दो बार 3.1 व 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 9 नवंबर को सिवनी में रिक्टर पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।