रफीक खान
होली के मौके पर एक आबकारी अधिकारी को यूनिफॉर्म पहनकर डांस करना महंगा पड़ गया। यह मामला जब मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रारंभिक जांच के उपरांत जो तथ्य पाए, उनका अवलोकन करने के उपरांत आबकारी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। आबकारी आयुक्त ने अपने आदेश में उल्लेखित किया है कि जबलपुर के सहायक आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी द्वारा यूनिफॉर्म में किया गया डांस सिविल सेवा संहिता के विरुद्ध है और इस आचरण को सार्वजनिक तथा कार्यालयीन रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। विकास त्रिपाठी वह सहायक आबकारी अधिकारी हैं, जो कई बार चर्चाओं में बने रहे हैं तथा विभाग की छवि भी धूमिल करते रहे हैं। अनेक बार उनके मामलों के वीडियो और घटनाक्रम मीडिया और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो चुके हैं। यह पहली बार है जब आबकारी आयुक्त ने सही दिशा में तीर चलाया है।