गुना में प्लेन क्रैश, लैंडिंग के वक्त हवाई पट्टी की जगह दूसरी जगह उतरा, पायलट हुई घायल - khabarupdateindia

खबरे

गुना में प्लेन क्रैश, लैंडिंग के वक्त हवाई पट्टी की जगह दूसरी जगह उतरा, पायलट हुई घायल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। यह घटना लैंडिंग के वक्त हुई। सागर के ढाणा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद यह प्लेन गुना में हवाई पट्टी पर लैंड हो रहा था लेकिन अनियंत्रित होकर दूसरी जगह उतर गया। जिससे यह दुर्घटना हो गई। घटना में ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गई। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ये विमान एक ट्रेनी प्लेन था, जिसने सागर से उड़ान भरी थी। सागर से उड़ान भरने के बाद अचानक विमान में तकनीकी खराबी आई। जिसके कारण प्लेन उड़ा रही लेडी पायलट ने गुना हवाई पट्टी पर लैंडिंग की अनुमति मांगी और लैंडिंग के दौरान ही प्लेन पट्टी के पास में उतर गया और क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होते ही हड़कंप मच गया और हवाई पट्टी पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी प्लेन के पास पहुंचे। प्लेन उड़ा रही ट्रेनी पायलट का नाम नेनसी मिश्रा है, जिन्हें चोटें आई हैं, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश में ट्रेनी विमान क्रैश होने की घटना हुई है। करीब तीन साल पहले 27 मार्च 2021 को भी भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था। तब उसमें सवार तीन पायलट भी घायल हुए थे। ये विमान भोपाल से गुना जा रहा था।