रफीक खान
बहुत लंबे अंतराल के बाद सीएसटी विभाग ने पान वालों की तरफ निगाहें उठाई है। इंदौर के कर्णावत पान भंडार के 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। यह छापा मार करवाई मंगलवार की शाम को शुरू होने के बाद से देर रात तक लगातार जारी रही। स्टेट जीएसटी विभाग को इनपुट मिला था कि कर्णावत पान भंडार प्रतिष्ठानों पर व्यापक पैमाने पर कर की चोरी की जा रही है। इतना ही नहीं इनके पास लेनदेन का कोई ब्योरा भी नहीं है। जबकि लाखों रुपए का व्यापार निरंतर हो रहा है। कर्णावत पान भंडार की लंबी चैन है और लगभग सभी स्थानों पर संचालक ने अपने रिश्तेदारों को ही बैठाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि खानपान के कारोबार से जुड़े करणावत समूह पर स्टेट जीएसटी ने मंगलवार को कार्रवाई की। करणावत समूह अपनी पान शाप और मेस के लिए पहचाना जाता है। विभाग को आशंका है कि पान और पान मसाले, देशी और विदेशी सिगरेट जैसी वस्तुओं के कारोबार में बडे़ पैमाने पर कर चोरी की गई है।