शराब ठेकेदार और पुलिस पर अवैध कारोबारियों ने बरसाए पत्थर, जमकर हुआ विवाद, कई घायल, गाड़ियों में भी तोड़फोड़ - khabarupdateindia

खबरे

शराब ठेकेदार और पुलिस पर अवैध कारोबारियों ने बरसाए पत्थर, जमकर हुआ विवाद, कई घायल, गाड़ियों में भी तोड़फोड़


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर दविश देने पहुंची पुलिस व शराब ठेकेदार और उनके गुर्गों पर जमकर पत्थर बरसाए गए। काफी देर तक की गई मारपीट में कई पुलिस कर्मी तथा शराब ठेकेदार के लोग घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने इस घटना को पूरी तरह छुपा रखा है, जबकि रोजनामाचे में मामले की एफआईआर भी दर्ज कर ली है। अवैध शराब का कारोबार पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना में जिला पंचायत सदस्य का पति संचालित कर रहा था।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सौरभ शिवहरे उम्र 30 वर्ष पुत्र देवेन्द्र प्रसाद शिवहरे निवासी गर्ल्स स्कूल के पास जोशी पाडा बाडी थाना कोतवाली बाडी जिला धौलपुर राजस्थान हाल निवासी बामोर कला 
के अनुसार सुबह 9 बजे मुहारी से लौटकर बामौरकला जा रहा था। ग्राम कफार में गुमटी पर अवैध रूप से शराब भरी हुई थी। जब इसे लेकर मैने सियाराम लोधी से बात की तो उसने उसके साथी अजब सिंह लोधी,संजीव लोधी,विकास लोधी, ने मेरे उपर लाठी डंडे से हमला कर दिया वही से खनियाधाना पुलिस भी जा रही थी। उन्होंने यह सब देखा तो बचाने का प्रयास किया1 सियाराम लोधी व उनके साथियों ने पुलिस के दो आरक्षक के साथ भी झूमाझटकी कर दी, जिसमे एक आरक्षक मोहित के गले पर भी चोट के निशान आए है। जब मैंने भागकर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया तो सियाराम लोधी व उसके साथियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर दिया जिससे पुलिस की गाड़ी का कांच भी टूट गया है। सियाराम लोधी के द्वारा कफार के पास के गांव में अवैध रूप से शराब बेचने का काम बेखौफ तरह से किया जा रहा है। बताया जा रहा है। जो कोई भी उसकी अवैध शराब बेचने के खिलाफ बोलता है। वह उसके साथ मारपीट कर देता है।