रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन का एक होमगार्ड सैनिक बेड पर ₹500 की नोटों की गड्डियों के ढेर पर खेल रहा है। इस तरह की एक वीडियो रील उसने खुद तैयार कराई है। यह रील जमकर वायरल हो रही है। वीडियो रील के बैकग्राउंड में "पैसा पैसा करती है, क्यों पैसे पर तू मरती है..." गाने पर जमकर मौज मस्ती चल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा है। उज्जैन एसपी ने खुद इस मामले में होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा है तथा सीधे तौर पर होमगार्ड सैनिक रवि शर्मा के वीडियो और उसकी जांच के निर्देश भी एडिशनल एसपी को दिए हैं। जांच के बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर अचानक एक वाडियो वायरल होता है। वीडियो में रवि शर्मा घर के अंदर साधारण कपड़ों में पलंग पर लाखों रुपये के 500 के नोटों की गड्डियां को लिए बैठा हुआ है। साथ ही एक बॉलीवुड का गाना भी रवि शर्मा द्वारा डाला गया। इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के साथ ही भांत-भांति की चर्चा होने लगी। बता दें कि वीडियो में ये होम गार्ड का ये जवान वर्दी में नहीं है। होमगार्ड के जवान रवि शर्मा ने बतया "उसने हाल ही में एक मकान बेचा. जब कुछ लोगों ने उसकी मदद नहीं की तो उसने इस वीडियो पोस्ट किया है1 वह ये बताना चाह रहा है कि समय किसी का एक सा नहीं रहता। ये वीडियो उन लोगों के लिए जो किसी की मदद नहीं करते और हंसी उड़ाते हैं, इसके अलावा उसका कोई और उद्देश्य नहीं था, ये कोई अवैध रूप से कमाए हुए नोट नहीं हैं1"