गुरमीत सिंह संधावलिया होंगे MP High court के नए CJ, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश कर नाम केंद्र सरकार को भेजा, Gurmeet Singh Sandhawalia can be the new Chief Justice of MP High Court - khabarupdateindia

खबरे

गुरमीत सिंह संधावलिया होंगे MP High court के नए CJ, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश कर नाम केंद्र सरकार को भेजा, Gurmeet Singh Sandhawalia can be the new Chief Justice of MP High Court


रफीक खान
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को जल्द ही पूर्णकालिक चीफ जस्टिस मिलने की उम्मीद प्रबल हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान 8 राज्यों के हाईकोर्ट में चीफ़ जस्टिसों की नियुक्ति संबंधी मामले में विचार कर अंतिम रूप दे दिया गया। आठ राज्यों के लिए आठ नाम की सूची मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दी गई है। केंद्र सरकार से जैसे ही इन नाम का अप्रूवल मिलेगा, राष्ट्रपति वारंट जारी कर नए चीफ जस्टिस का अपॉइंटमेंट कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश में चीफ जस्टिस के लिए गुरमीत सिंह संधावलिया का नाम कॉलेजियम द्वारा डिसाइड किया गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में लंबे समय चीफ जस्टिस रहे रवि मालीमठ के रिटायर होने के बाद जस्टिस शील नागू को कार्यवाहक चीफ जस्टिस का कार्यभार सोपा गया। कुछ दिनों के अंतराल से परिवर्तन करते हुए जस्टिस शील नागू को 4 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। जस्टिस संजीव सचदेवा तब से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं। एक दिन पूर्व ही जस्टिस सबलोक ने अपना कार्यकाल संभाला तथा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। अब कॉलेजियम द्वारा किए गए निर्णय पर अगर आगे भी मंजूरी मिलती है तो निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस के रूप में गुरमीत सिंह संधावलिया आसीन होंगे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने जिन 8 राज्यों के हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की है, उसमें मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, केरल, लद्दाख, मेघालय और मद्रास हाई कोर्ट शामिल हैं। जस्टिस गुरमीत सिंह का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ था 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए ऑनर्स और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से एमएलबी उन्होंने किया था । न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह बार काउंसिल आफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ में एडवोकेट के रूप में नामांकित हुए थे। पिता पंजाब हरियाणा और पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे, फरवरी 2024 में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। जस्टिस संधावालिया को 30 सितंबर 2011 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था। 24 जनवरी 2014 को वे स्थायी जज बन गए थे।