"सारे जज हो गए फेल", HC ने ली थी परीक्षा, एक भी नहीं कर पाया क्लियर, खड़ा हो गया बड़ा सवाल - khabarupdateindia

खबरे

"सारे जज हो गए फेल", HC ने ली थी परीक्षा, एक भी नहीं कर पाया क्लियर, खड़ा हो गया बड़ा सवाल


रफीक खान
न्यायिक इतिहास में संभवत: यह पहला मामला होगा, जब सीनियर जजों की कोई परीक्षा आयोजित की गई हो और उसमें सारे के सारे फेल हो गए हों। यह बात राजस्थान हाई कोर्ट के रिजल्ट से सामने आई है। यहां जिला जज के प्रमोशन के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया गया, लेकिन उसमें शामिल किसी भी जज को प्रमोशन के लायक नहीं पाया गया। हाईकोर्ट द्वारा ली गई परीक्षा और जारी किए गए रिजल्ट से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या जजों में कोई कमी है या फिर हाई कोर्ट अपने न्यायिक स्तर को और ऊंचा उठाना चाह रहा है? "All the judges failed", HC had taken the exam, not even one could clear it, a big question has arisen

लाइव लॉ और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि राजस्थान हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर प्रमोशन के लिए लिमिटेड कॉम्पिटिटिव एग्जाम LCE का रिजल्ट घोषित किया। लिमिटेड कॉम्पिटिटिव एग्जाम का मतलब है कि इसमें सिर्फ चुनिंदा लोग ही हिस्सा ले सकते थे, जो पहले से ज्यूडिशियरी में काम कर रहे हैं और अनुभव रखते हैं। एग्जाम के लिए 9 जुलाई, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए वो सीनियर जज एलिजिबल थे जिन्होंने कम से कम 5 साल की सर्विस पूरी की हो। एग्जाम के लिए 99 सीनियर सिविल जज ही एलिजिबल थे। और ये एग्जाम कुल 45 पदों के लिए होना था। इसमें 16 वेकेंसी साल 2022-23 की थीं, 4 वेकेंसी 2023-24 और 2 वेकेंसी साल 2024-25 की थीं। प्री एग्जाम 24 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 46 कैंडिडेट रिटेन टेस्ट के लिए सेलेक्ट हुए थे। रिटेन टेस्ट 8 और 9 मार्च 2025 को कराया गया। जिसके बाद 8 अप्रैल को इसका रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट जब सामने आया तो न सिर्फ जुडिशरी में काम कर रहे कैंडीडेट्स बल्कि हाई कोर्ट के लिए भी आश्चर्यजनक स्थिति निर्मित हो गई।