रफीक खान
लव स्टोरी के भी क्या कहने... यह कब कहां शुरू हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता! हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाले दामाद का दिल अपनी सास पर आ गया और वह उन्हें लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं जब यह बात ससुर को पता चली तो उसने संपर्क किया लेकिन होने वाले दामाद ने ससुर को जमकर हड़का दिया और कह दिया कि बहुत हो गया 20 साल तुमने उनके साथ गुजार दिए, अब यह हमारी हो गई है। "The-son-in-law who was going to elope with his mother-in-law", he shouted at his father-in-law and said- "Now you should forget her, now she is ours"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है। यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था। बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का इंतजाम अन्य कार्यों के लिए किया था। मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था। ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए। भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए। अब परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला (सास) के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने मना किया। बाद में हड़काने लगा। जितेंद्र ने बताया कि उसने स्वीकारा, हां वो मेरे साथ है। तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ। अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश में लग चुकी है।