"जबलपुर में स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी" 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर, जिंदा बच गया "बकरा" - khabarupdateindia

खबरे

"जबलपुर में स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी" 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर, जिंदा बच गया "बकरा"


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन चरगवां थाना क्षेत्र में सोमती नदी की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। जिससे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ कि उसमें मृतकों के शव फस गए थे। जिन्हें पुलिस व गांव वालों की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका। घटना का एक पहलू यह रहा कि स्कॉर्पियो वाहन में एक बकरा भी सवार था, जो जिंदा बच गया। "In Jabalpur, Scorpio broke the railing and fell into the river" 4 died, 2 in critical condition, "goat" survived

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि स्कॉर्पियो में सवार लोग चरगंवा से जबलपुर आ रहे थे, तभी सोमती नदी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। स्कॉर्पियो नंबर MP04 BA 6954 में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर बहुत मुश्किल से बाहर निकाला गया।

हादसे में इनकी गई जान

1. किशन पटेल पिता गुलजारीलाल पटेल (35)
2. महेंद्र पटेल पिता तीरथ पटेल (35)
3. सागर पटेल पिता राजेश पटेल (17)
4. राजेंद्र पटेल पिता नारायण पटेल (36)


सभी मृतक भी भेड़ाघाट थाने के चौकीताल गांव के ही रहने वाले थे। क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि तेज रफ्तार कार MP04 BA 6954 जबलपुर की तरफ जाती दिखी थी, अचानक तेज आवाज आई। गांव के लोग दौड़कर पुल के पास पहुंचे तो देखा कि कार पुल से 30 फीट नीचे गिरी है। मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल (35) निवासी चौकीताल और जितेंद्र पुत्र नारायण पटेल लोधी (36) निवासी चौकीताल को गंभीर अवस्था में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उन्हें आईसीयू में उपचार प्रदान किया जा रहा है।