बाइक को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिरी कार, 12 लोगों की मौत, बचाने वाले की भी गई जान, रेस्क्यू कर 4 को जिंदा निकाला - khabarupdateindia

खबरे

बाइक को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिरी कार, 12 लोगों की मौत, बचाने वाले की भी गई जान, रेस्क्यू कर 4 को जिंदा निकाला


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार VAN ने पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद सीधे कुएं में जा समाई। कार के कुएं में गिरने से 12 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। जिसमें 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिस मोटरसाइकिल वाले को टक्कर मारी गई, वह भी मौत का शिकार हो गया। जबकि एक व्यक्ति ने कुएं में उतरकर कार सवारों को बचाने की कोशिश की, उसकी भी डूब कर मौत हो गई। Car fell into a well after hitting a bike, 8 people died, the rescuer also died, rescue operation continues

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम काचरिया चौपाटी पर मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद कार कुएं में जा गिरी। मौत के शिकार सभी उन्हेल के बताए जा रहे हैं। मोटरसाइकिल सवार गोबर सिंह निवासी आबाखेड़ी सहित 9 लोगों की मौत की सूचना है। कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूदे 40 वर्षीय मनोहरसिंह निवासी दोरवाड़ी की भी मौत हो गई। वैन में 14 श्रद्धालु सवार थे, जोकि नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के अंतरी माता के दर्शन करने रतलाम जिले से निकले थे। रात तक हादसे में मृतकों की संख्या 12 तक पहुंच चुकी थीकुएं में गिरे लोगों को निकालने के लिए SDERF की टीम को बुलाया गया। रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर लोगों और शवों को निकाला गया। कुएं में करीब 8 फीट पानी बचा है जिसे निकाला जा रहा है। 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू करके मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी जिले के आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर काफी देर तक उपस्थित रहते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करते रहे।