बजरंग मठ सुपाताल में नेत्र शिविर, 126 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन, 530 का किया गया परीक्षण - khabarupdateindia

खबरे

बजरंग मठ सुपाताल में नेत्र शिविर, 126 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन, 530 का किया गया परीक्षण


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित बजरंग मठ सूपाताल मंदिर में दादा वीरेंद्र पुरी महाराज के 99वें जन्मोत्सव पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 530 मरीज का नेत्र परीक्षण कर 126 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जबकि मधुमेह के दुष्परिणामों के कारण आंख के परदे पर खून के धब्बे जमा पाए गए 25 मरीज और कांचीयाबिंद से ग्रसित 12 मरीजों के अलावा 2 कॉर्नयल अंधत्व से ग्रसित मरीजों को भी उपचार प्रदान किया गया। Eye camp at Bajrang Math Supatal, 126 patients will undergo cataract surgery, 530 were tested

दादा वीरेंद्रपुरी जी के ९९ वें जन्मोत्सव पर बजरंग मठ सूपाताल में नेत्र शिविर बाबू शंकर सोनकर, डॉ. पवन स्थापक और दादा वीरेंद्रपुरी जी शिष्य मंडल की उपस्तिथि में सुबह दस बजे परम पूज्य बाबा विश्वनाथपुरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया I डॉ. पवन स्थापक ने बताया चयनित मरीजों को बस के माध्यम से दादा वीरेंद्रपुरी जी नेत्र संस्थान (देवजी नेत्रालय) तिलवारा घाट ले जाया गया जहां अत्याधुनिक तकनीक से इन मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगाI शिविर के संयोजक बाबूशंकर सोनकर ने बताया कि मरीजों का ऑपरेशन, भोजन, दवाइयां, चश्मे और परिवहन आदि निःशुल्क रहेगा। इस अवसर पर डॉ.पवन स्थापक,बाबू शंकर सोनकर, श्रीमती अनुपमा स्थापक, डॉ. आयुष टंडन, डॉ.अर्पितास्थापक, डॉ.अपूर्वा स्थापक, डॉ.प्रिया जैन, डॉ.सोनिया टंडन, डॉ.महेश स्थापक, डॉ.एच.पी.तिवारी, राजेश सोनकर, राजीव सोनकर,भोलाराम खत्री, अजीत दुबे, मोती लाल शिवहरे, अरुण त्रिपाठी , हेमराज अग्रवाल समेत दादा भगवान के अन्य शिष्य उपस्थित रहें I