पूर्व DGP के साथ भोपाल में मारपीट, गला दबाने की कोशिश, पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं की FIR - khabarupdateindia

खबरे

पूर्व DGP के साथ भोपाल में मारपीट, गला दबाने की कोशिश, पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं की FIR


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक DGP के साथ मारपीट की गई। उनका गला दबाने की कोशिश की गई। साथ ही उनसे रकम की भी मांग की गई। यह तो गनीमत थी कि पूर्व डीजीपी के साथ हुई इस घटना के दौरान वहां उनके घर में काम करने वाली नौकरानी भी थी, जिसके सहारे पर बच गए। इस मामले का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि अब तक FIR भी दर्ज नहीं हो सकी है। Former DGP was assaulted in Bhopal, attempt was made to strangle him, police has not yet filed FIR

घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मामला अरेरा कॉलोनी का है। पूर्व डीजीपी एचएम जोशी 1948 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं। वह 1984 में रिटायर हुए थे। जोशी ने अपनी देखरेख के लिए एक एजेंसी के माध्यम से रफ़िक नाम का केयरटेकर रखा था। हबीबगंज थाने में दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार पूर्व डीजीपी ने बताया कि 8 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे मैं ड्राइंग रूम में खबर पढ़ रहा था कि तभी केयरटेकर ने घर से 15-20 मिनट के लिए बाहर जाने की अनुमति मांगी। इसके बाद मैंने उसे 20 मिनट बाद वापस घर आ जाने के लिए कहा। जब वह वापस आया तो उसने मेरा गला दबाते हुए बोला जितने भी पैसा रखा हुआ है, मेरे हवाले कर दो। मैं डर गया, लेकिन उसी वक्त खाना बनाने वाली गीता आ गई। जिसके बाद उसे देखते ही रफीक ने मुझे छोड़ दिया और पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा। आगे पूर्व डीजीपी ने बताया कि जब उसकी सच्चाई सामने आने के बाद बाकी का सामान चेक किया तो उसमें कीमती धातु से बनी गणेश जी की मूर्ति सहित दूसरी मूर्तियां भी गायब मिली। साथ ही घर में रखे कैश में 500 रुपए कम मिले। जिसे आरोपी के द्वारा चोरी करना स्वीकार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह अभी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी जोशी बर्खास्त IAS अरविंद जोशी के पिता तथा टीनू जोशी के ससुर है।