MP में पुलिस हवलदार को थाने के अंदर बैरक में घुसकर मारी गोली, सतना में आधी रात को हुई घटना - khabarupdateindia

खबरे

MP में पुलिस हवलदार को थाने के अंदर बैरक में घुसकर मारी गोली, सतना में आधी रात को हुई घटना


रफीक खान
मध्य प्रदेश में कहीं पुलिस बेवजह निर्दोषों को पीट कर नए विवाद खड़े कर रही है तो वही हालत यह है कि थाने के भीतर भी पुलिस वाले सुरक्षित नहीं है। सतना से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस हवलदार को थाने के अंदर बैरक में घुसकर बदमाश ने गोली मार दी। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रीवा में शिफ्ट किया गया। अब पुलिस जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। In MP, a police constable was shot inside the barracks of the police station, the incident took place at midnight in Satna

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जैतवारा थाना परिसर में देर रात लगभग 12 बजे एक युवक ने खाना खाने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कहां जाता है कि प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग जैतवारा थाना परिसर स्थित बैरक में रहते हैं। रात को अपनी ड्यूटी से फुर्सत होने के बाद खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी कमरे के बाहर से आवाज आई। उन्होंने आवाज की ओर देखा तो सामने मुंह बांधे एक युवक खड़ा था। इससे पहले गर्ग कुछ समझ पाते युवक ने कट्टे से उन पर फायर कर दिया। गोली उनके कंधे के पास लगी। गोली लगते ही युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। हवलदार प्रिंस ने संभावना व्यक्त की है कि कुछ दिन पूर्व एक बदमाश की गाड़ी थाने में कराई गई थी, जिस बात को लेकर वह बहुत बुरी तरह से चिढ़ गया है। अच्छू नाम का यह बदमाश तो फिलहाल नहीं मिला लेकिन अन्य संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।