MP सरकार के "कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय" के PA को चाकूओं से गोदा, एक रिश्तेदार भी घायल, पैसे को लेकर विवाद - khabarupdateindia

खबरे

MP सरकार के "कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय" के PA को चाकूओं से गोदा, एक रिश्तेदार भी घायल, पैसे को लेकर विवाद


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के निज सहायक PA को सोमवार के दिन चाकुओं से गोद डाला गया। उनके साथ एक अन्य रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निज सहायक PA के बीच रुपयों को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमलावर की गिरफ्तारी का दावा भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।PA of MP government's "Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya" stabbed, a relative also injured, dispute over money

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निज सहायक और निकट के रिश्तेदार रवि विजयवर्गीय पर चाकू से हमला किया गया। उनपर चाकू से कई वार किए गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रवि विजयवर्गीय की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पलासिया थाना पुलिस के अनुसार एक कैब ड्राइवर ने उन्हें चाकू घोंपा। पलासिया के साकेत नगर में रहने वाले रवि विजयवर्गीय ने परिजनों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए उबेर से कैब बुक की थी। उनके तीन लगेज थे जिसपर कैब ड्राइवर ने ले जाने से इंकार कर दिया। तब विजयवर्गीय ने ड्राइवर शैलेश से बुकिंग कैंसल कर वापस जाने को कहा तो उसने केंसीलेशन चार्ज के रूप में 50 रुपए मांगे।रवि विजयवर्गीय ने उससे कहा कि केंसीलेशन चार्ज मेरे एकाउंट से कट जाएगा, इसके लिए ड्राइवर को नगद देने की जरूरत नहीं है। इस पर कैब ड्राइवर शैलेस गुस्सा गया और उसने रवि विजयवर्गीय को पेट और पैर में चाकू मारकर 7 घाव कर दिए। ऐसा कहा जा रहा है कि रवि विजयवर्गी के अलावा मौके पर मौजूद एक अन्य रिश्तेदार को भी ड्राइवर ने चाकू मार कर घायल किया है।