रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित लार्डगंज थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। 28 वर्षीय आरक्षक सौरभ शुक्ला जबलपुर के समीप चरगांवां में एक टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। घटना के बाद ग्राउंड में हड़कंप और अफरा तफरी स्थिति निर्मित हो गई। जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को खबर लगी वह भी मौके के लिए रवाना हो गए। JABALPUR: Police constable playing cricket got a heart attack, he was posted in Lordganj police station
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शाम को लगभग 28 बर्षीय सौरभ शुक्ला चरगवां के पास क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थानीय युवकों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। तभी रात 11 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने अचानक कमजोरी महसूस की, जिसके बाद साथियों ने उसे पास के पेड़ के नीचे आराम करने की सलाह दी। कुछ देर बाद वह बेहोश होने लगा, जिससे घबराकर वह साथी खिलाड़ी तुरंत उसे निजी अस्पताल लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शुरुआती जांच में आशंका जताई कि आरक्षक की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। ऐसा कहा जाता है कि सौरभ शुक्ला साइबर सेल में पदस्थ था और वह साइबर क्राइम का अच्छा जानकार था। कुछ दिन पूर्व ही उसका साइबर सेल से लार्डगंज थाने में ट्रांसफर हुआ था।