BJP नेता की पिटाई में शिकायत TI की, सस्पेंड हुए सिर्फ हवलदार और सिपाही, वाहन चेकिंग का विवाद - khabarupdateindia

खबरे

BJP नेता की पिटाई में शिकायत TI की, सस्पेंड हुए सिर्फ हवलदार और सिपाही, वाहन चेकिंग का विवाद


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में तिलवारा घाट थाना पुलिस द्वारा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक नेता के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट करने का मामला अभी थमा नहीं है। इस मामले की शिकायत संगठन और मोर्चा के नेताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा पर मारपीट करने और करवाने की गंभीर आरोप लगाए गए। नेता ने अपने शरीर पर उभरे हुए चोटों के निशान भी सरेआम दिखाए लेकिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने एक हवलदार और सिपाही पर निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद अब नया विवाद खड़ा हो गया है कि आखिर थाना प्रभारी को क्यों बचा लिया गया? छोटे कर्मचारियों में हवलदार व सिपाही को अकेले बलि का बकरा बना दिया गया। TI filed a complaint in the beating of BJP leader, only constable and constable were suspended, dispute over vehicle checking

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बीते शनिवार को रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल मंत्री पवन शर्मा और मीडिया प्रभारी समर्थ केशरी को पुलिस ने रोका, जहां चालान को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मौके पर तैनात प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान और आरक्षक अजय बघेल की युवा मोर्चा के नेताओं से बहस होने लगी। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने पवन और समर्थ को थाने के अंदर ले जाकर, टीआई की मौजूदगी और साथ में डंडे से पवन को तब तक पीटा जब तक कि उसका हाथ नहीं टूट गया। पुलिस अधीक्षक में इस मामले में हवलदार और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। उधर शिकायतकर्ता पुलिस की मारपीट का शिकार हुए भारतीय जनता एवं मोर्चा के नेता पवन शर्मा का कहना है एसपी ने भले ही मारपीट के मामले में जयशंकर और अजय बघेल को निलंबित कर दिया हो, पर वे इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। पवन शर्मा का कहना है कि इस घटनाक्रम के लिए थाना प्रभारी भी उतने ही जिम्मेदार हैं। थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग यथावत है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन पर लगे सीसी कैमरा के फुटेज भी मांगे गए थे लेकिन पुलिस ने आवेदन ही नहीं लिया।