"अब दादी को हुआ पोते से इश्क", रिश्ते लगातार हो रहे तार-तार, सास-दामाद की स्टोरी, के बाद फिर एक अजूबा मामला - khabarupdateindia

खबरे

"अब दादी को हुआ पोते से इश्क", रिश्ते लगातार हो रहे तार-तार, सास-दामाद की स्टोरी, के बाद फिर एक अजूबा मामला


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद के बीच हुए प्रेम प्रसंग के बाद अब उत्तर प्रदेश के ही अंबेडकर जिले से एक अजूबा मामला सामने आया है। यहां बसखाली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव में दादी और पोते के इश्क की स्टोरी काफी वायरल हो रही है। इस प्रेम कहानी ने एक बार फिर रिश्तो को तार-तार कर दिया है। ऐसा लगता है कि समाज के विकृत माहौल में इन रिश्तों का कोई महत्व रह नहीं गया है। दादी 56 साल और पोता 22 साल का बताया जा रहा है। "Now the grandmother is in love with the grandson", relationships are constantly falling apart, the story of mother-in-law and son-in-law, and then another strange case

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जाता है कि बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव में रहने वाले चंद्रशेखर नामक व्यक्ति की पत्नी इंद्रावती अचानक घर से गायब हो गई थी। चंद्रशेखर दूसरे शहर में रहकर मजदूरी करते हैं और वहीं से अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं। 10 दिन पहले जब उनकी पत्नी गायब हुई तो उन्होंने आस-पास पता लगाया, तब सामने आया कि उनकी पत्नी का गांव के ही 22 वर्षीय युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। महिला की उम्र जहां 56 वर्ष है। महिला के पति चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी शादी इंद्रावती से करीब 30 साल पहले हुई थी। यह इंद्रावती की दूसरी शादी थी। पहले पति से एक बेटी है, जबकि चंद्रशेखर से दो बेटे और एक बेटी हैं। चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ समय से पत्नी का व्यवहार उनके प्रति बदल गया था, वह न ठीक से बात करती थी और न ही किसी बात पर ध्यान देती थी।चंद्रशेखर का दावा है कि पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर परिवार को नुकसान पहुंचाने की योजना भी बना रहे थे, लेकिन समय रहते उसे इस साजिश की भनक लग गई। फिर महिला युवक के साथ भाग गई और गोविंद साहब मंदिर में विवाह कर लिया। चंद्रशेखर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कहा कि यदि दोनों बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं तो पुलिस या कानूनन इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।