90 साल पुराने जैन मंदिर पर चले बुलडोजर ने पूरे समुदाय को सकते में डाल दिया, चौतरफा आक्रोश, हो रहा चिंतन-मंथन - khabarupdateindia

खबरे

90 साल पुराने जैन मंदिर पर चले बुलडोजर ने पूरे समुदाय को सकते में डाल दिया, चौतरफा आक्रोश, हो रहा चिंतन-मंथन


रफीक खान
मुंबई के विले पार्ले में 90 साल पुराने जैन मंदिर को मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन BMC द्वारा बुलडोजर से गिराए जाने के बाद देशभर का जैन समुदाय सत्य में आ गया है। जैन समाज आक्रोशित है तथा चिंतन मंथन में लगा हुआ है। बीएमसी द्वारा की गई इस कार्रवाई को पूरा समुदाय असंवेदनशील और एक तरफा करवाई मान रहा है। इस निर्णय को लेकर जैन समुदाय भविष्य के लिए काफी चिंतित है। The bulldozer run on the 90-year-old Jain temple has shocked the entire community, there is anger all around, and introspection is going on

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बीएमसी ने मुंबई के इस मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है लेकिन वर्षों पुराने इस मंदिर से जैन समाज के लोगों की अटूट आस्‍था जुड़ी हुई है, इसलिए लोग भड़क उठे हैं। इस कार्रवाई के बाद जैन समुदाय ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य समुदाय के नेताओं साथ मिलकर विले पार्ले से अंधेरी ईस्ट तक, पूर्व BMC कार्यालय के पास एक मौन विरोध मार्च निकाल कर अपनी शक्ति का परिचय दिया है। मंंदिर को ढहाने के लिए जब बीएमसी की टीम पहुंची तो जैन मंदिर के कर्मचारियों ने मंदिर परिसर से पवित्र ग्रंथों और वस्तुओं को हटाने के लिए समय देने के अनुरोध किया लेकिन उन्‍होंने कथित तौर पर बीएमसी ने अवहेलना की और धार्मिक पुस्‍तकों और मंदिर की वस्तुओं को सड़क पर फेंक दिया। जन समुदाय हर संभव कोशिश कर उसी स्थान पर पुन हा मंदिर को बनाए जाने की मांग पर अड़ा हुआ है।