जज पर धोखे से तलाक देने का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरा युवक बोला- मेरी बीवी को बहला फुसला कर अपने पास रख लिया - khabarupdateindia

खबरे

जज पर धोखे से तलाक देने का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरा युवक बोला- मेरी बीवी को बहला फुसला कर अपने पास रख लिया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पदस्थ एक सिविल जज पर उनकी पूर्व पत्नी ने एक अन्य युवक के साथ आरोपों की ऐसी बौछार कर दी कि न्यायपालिका की गरिमा एक बार फिर सवालों से घिर गई। दो परिवारों के टूटने का दर्द प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सार्वजनिक किया गया। महिला और युवक ने जज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व पत्नी का कहना है कि उसे धोखे से तलाक दिया गया, जबकि युवक का कहना है कि उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ रख लिया गया है। अब यह मामला कहां जाकर खत्म होगा कहा नहीं जा सकता। Judge accused of fraudulently giving divorce, another youth said in a press conference- he seduced my wife and kept her with him

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आशीष ने देहात थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को सिविल जज ने बहला-फुसलाकर अपने साथ रखा है। महिला अपने दो बच्चों और 50 ग्राम सोने के गहनों के साथ घर से गायब हुई थी। राघवेंद्र नगर निवासी आशीष पाल ने कहा कि उसने 2006 में प्रेम विवाह कर इंदौर की युवती मोनिका से शादी की थी। शादी के बाद उसे शिक्षा दिलवाई, सपोर्ट किया और सिविल जज बनाने का सपना साकार करने में मदद की। लेकिन कोचिंग के दौरान उसकी पत्नी की एक युवक दीपू शाक्य से मुलाकात हुई, जो अब सिविल जज है। यही दीपू शाक्य आज उसके परिवार को तोड़ने का कारण बना है। गंगा शाक्य नाम की महिला ने खुद को आरोपी जज की पूर्व पत्नी बताया। गंगा ने आरोप लगाया कि 2011 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था और 2019 में पति के जज बनने के बाद उनके स्वभाव में बदलाव आया। जून 2024 में जज ने अफीम के कारोबार में नुकसान और कानूनी सुरक्षा का हवाला देते हुए तलाक लेने की बात की। गंगा ने भरोसे में आकर सहमति से तलाक दिया, लेकिन बाद में पता चला कि जज उस युवती के साथ रह रहा है जो आशीष की पत्नी है। गंगा ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जज ने उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ किया, उन्हें कानूनी प्रक्रिया में फंसा दिया और अब उनके अधिकार छीनने की कोशिश कर रहा है।