रफीक खान
कर्नाटक में पूरे राज्य के पुलिस मुखिया रह चुके पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या उनकी ही पत्नी और बेटी ने कर डाली। जल्लाद बनकर पत्नी और बेटी पूर्व डीजीपी पर खाना खाने के दौरान इस तरह टूटी जैसे कि नफरत और बदले की आग कई दिनों से उनके दिलों में धधक रही थी। इतना ही नहीं घटना को पूरे इत्मीनान से अंजाम देने के बाद पूर्व डीजीपी की पत्नी ने खुद पुलिस तथा एक आईपीएस अधिकारी की बीवी को जानकारी दी। वीडियो कॉल के जरिए घटनास्थल का नजारा भी दिखाया गया। घटना की पीछे संपत्ति का विवाद फिलहाल पुलिस की तरफ से कारण बताया जा रहा है लेकिन जिस तरह मौत के घाट उतारने के लिए फूटी बोतल, धारदार चाकू, मिर्ची पाउडर और गर्म तेल का इस्तेमाल किया गया... यह किसी और महत्वपूर्ण कारण की ओर इशारा कर रहा है। "Fire of hatred": Wife killed former DGP husband, stabbed him with knives, threw chilli powder in his eyes, also poured hot oil on him
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 68 वर्षीय रिटायर्ड IPS अधिकारी ओम प्रकाश 1981 बैच के अधिकारी थे और उन्होंने कर्नाटक के DGP और IG के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। यह घटना एक गर्मागर्म बहस के बाद अंजाम दी गई। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने फिलहाल संपत्ति विवाद को करण के रूप में सार्वजनिक किया है। मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस ने कहा कि ओम प्रकाश ने 2015 में अपनी बहन को एक संपत्ति गिफ्ट की थी, जिसके बाद से पल्लवी बेहद नाराज थीं। इस बात को लेकर दंपति के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। पल्लवी ने कई बार सार्वजनिक रूप से अपने पति की शिकायत की थी और एक बार तो उनके घर के बाहर धरना भी दे दिया था। पल्लवी ने एक रिटायर्ड IPS अधिकारी की पत्नी से फोन पर कहा, “मैंने उस राक्षस को मार डाला,”। पोस्टमॉर्टम के दौरान ओम प्रकाश के शरीर पर गहरे निशान पाए गए, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि उनकी हत्या बदले की भावना से की गई। ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर फिर दर्ज की जा रही है। ऐसा पता चला है कि जिस दौरान उन्हें मौत के घाट उतारा गया आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश भोजन कर रहे थे मछली का लुत्फ़ उठाने में जब वो मशगूल थे, तभी उन पर हमला किया गया। पुलिस ने पत्नी पल्लवी तथा बेटी कृति को हिरासत में ले लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।