MP घर में फटा डायनामाइट, 4 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, कहां से और कैसे घर तक पहुंचा विस्फोटक? पुलिस कर रही जांच - khabarupdateindia

खबरे

MP घर में फटा डायनामाइट, 4 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, कहां से और कैसे घर तक पहुंचा विस्फोटक? पुलिस कर रही जांच


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक घर में सोमवार को अचानक तेज धमाका हो गया। डायनामाइट के धमाके से चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोटक कहां से और कैसे घर तक पहुंचा?Dynamite exploded in MP house, 4 children severely burnt, from where and how did the explosives reach the house? Police is investigating

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जिले के मिलानपुर गांव में स्थित एक मकान में डायनामाइट फटने से अंदर मौजूद 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ, बच्चों के परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। सभी बच्चे अलग-अलग परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें अंकित 6 साल, अंकिता 7 साल, नीलम 13 साल और 8 साल की सविता शामिल है। बैतूल बाजार थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चिकित्सक उनके उपचार में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों को राह चलते खेलने के दौरान खेलते खेलते कहीं से डायनामाइट मिल गया था। बच्चे उसे खेलने का उपकरण समझकर घर ले आए और खेलते खेलते उसे स्विच से जोड़ दिया, जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। हादसे में घायल हुए बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।