MP में लड़की से बात करने वाले दो युवकों को उठा ले गए गांव वाले, पूरी रात पीटा, दोपहर में अधमरा कर छोड़ा - khabarupdateindia

खबरे

MP में लड़की से बात करने वाले दो युवकों को उठा ले गए गांव वाले, पूरी रात पीटा, दोपहर में अधमरा कर छोड़ा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुरैना जिला अंतर्गत पोरसा इलाके में लड़की से बात करने पर दो युवकों को गांव वालों ने उठा लिया और फिर दोनों को कमरे में बंद कर पूरी रात पीटा गया। अधमरा हो जाने के बाद दोपहर में 12:00 बजे इन्हें छोडा गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है। घटना के पीछे क्या वास्तव में लड़की बाजी का ही चक्कर था या फिर कुछ और मामला है? पुलिस पता लगा रही है। The villagers picked up two youths who were talking to the girl, beat them all night and left them half dead in the afternoon

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि लेनरोड अंबाह निवासी संदीप जाटव उम्र 18 साल अपने भांजे आकाश जाटव के साथ सेंथरा अहीर गांव में गत चार अप्रैल को अपने एक दोस्त के यहां गए थे, इसी बीच रात साढ़े 11 बजे वह गांव के रामहरि जाटव के घर के बाहर पहुंचे। यहां रामहरि व उसके दो स्वजन ने उन्हें पकड़ लिया और किसी रिश्तेदार लड़की से संदीप की बात करने का आरोप लगाकर उनकी मारपीट शुरू कर दी। संदीप के मुताबिक उसके पकड़कर घर में बांधकर रामहरि, भूपेंद्र व रवि जाटव की हाथ पैर बांधकर लाठियों से मारपीट की गई। मारपीट की इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी काफी वायरल हुआ। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।