ढूंढते हुए खेत पहुंचा बेटा तो देखा "बाप को शेर खा रहा था", बालाघाट के गांव में दहशत, घर छोड़कर भागे किसान - khabarupdateindia

खबरे

ढूंढते हुए खेत पहुंचा बेटा तो देखा "बाप को शेर खा रहा था", बालाघाट के गांव में दहशत, घर छोड़कर भागे किसान


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां खेत गए पिता के घर वापस न लौटने पर उनका बेटा तलाशते हुए जब खेत में बनी झोपड़ी और झाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि एक शेर उनके पिता को खा रहा है। यह घटनाक्रम देखकर बेटा अवाक रह गया और उल्टे पैर वापस लौटा तथा गांव वालों को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद से समूचे गांव में दहशत है और कई लोगों ने तो ताला डालकर घर से पलायन ही कर दिया है। When the son reached the field searching for his father, he saw that a lion was eating his father. Panic spread in Balaghat village. Farmers fled from their homes

मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि बालाघाट जिले के गोरेघाट सर्किल में शेर द्वारा किसान को शिकार बनाए जाने की घटना सामने आई है। शेर 15 दिनों से यहां घूम रहा है और कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। गांव गोरेघाट जंगल से लगा है। इस गांव के किसानों ने खेतों में रबी की फसल लगाई है। फसल को खाने जंगली सूअर रोजाना खेत में आ जाते हैं। इस वजह से किसान उन्हें भागने के लिए फटाखे फोड़ते है। ग्राम गोरेघाट निवासी किसान प्रकाश पिता तुकाराम पाने (58 वर्ष) ने रात तीन बजे जंगली सूअर को भागने के लिए पटाखे फोड़े और खेत की झोपड़ी में जाकर बैठ गया। सुबह होने पर वो घर नहीं पहुंचा, तो उसका पुत्र खेत में झोपडी तरफ जाकर देखा, लेकिन नहीं दिखाई दिया।आवाज लगाई, पर पता नहीं चलने पर झोपडी के आगे एक बंधी में शेर उसके पिता को खाते दिखा। शेर ने किसान के शरीर के आधे पैर को खा लिया। अनेक बकरियां और पशुओं के खाने की सूचना व शिकायतें वन विभाग को की गई है लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है।