रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में पदस्थ 26 पुलिस इंस्पेक्टर्स TI को कार्यवाहक डीएसपी DSP के पद से नवाजा गया है। इन सभी इंस्पेक्टर्स की सूची को छानबीन समिति, पुलिस मुख्यालय की स्वीकृति और चयन समेत तमाम औपचारिकताओं के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। इनमें जबलपुर में पदस्थ रही रीना पांडे शर्मा, उमेश तिवारी, हेमंत बरहिया, लवली सोनी आदि पुलिस निरीक्षकों को भी पदोन्नत किया गया है। सम्बंधित अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की विस्तृत जानकारी आदेश में देखी जा सकती है। 26 police inspectors TI of MP made acting DSP, orders issued by Home Ministry
Home
Madhya Pradesh
MP के 26 पुलिस इंस्पेक्टर्स TI को बनाया गया कार्यवाहक DSP, गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश

